बाजीराव-1

बाजीराव:

बालाजी विश्वनाथ की मृत्यु के बबाद (1720-40) उनके पुत्र  बाजीराव – 1 पेशवा बने । वे सम्भवतः सभी पेशवाओं में सबसे योग्य पेशवा साबित हुए । उन्होंने मुगल सम्राज्य की गिरती व्यवस्था को ना केवल पहचाना बल्कि मुग़ल सम्राज्य के ध्वंसाशेषो पर अपने सम्राज्य का विस्तार किया । भारत की गिरती राजनीती स्थिति का लाभ उठाकर उन्होंने गुजरात मालवा व बुंदेलखंड तक विजय की । मालवा को लेकर इनका कई बार संघर्ष निजात से भी हुआ । परन्तु उन्होंने निजाम को कई बार पराजित किया । 

बालाजी बाजीराव : (1740-61)

बाजीराव -1 की मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र बालाजी बाजीराव अगले पेशवा बने । उन्होंने मराठा सम्राज्य का विस्तार काफी बड़े क्षेत्रो तक क्र दिया । इन्होने सम्राज्य विस्तार के लिए विभिन मराठा सरदारों को अलग अलग  क्षेत्रो में कार्यवाही करने का आदेश दिया । जिससे विभिन क्षेत्रो में कार्यवाही करने का आदेश दिया जिससे विभिन क्षेत्रो में इन मराठा सरदारों ने सम्राज्य विस्तार क्र एक विशाल मराठा सम्राज्य की स्थापना की । 

  1. ग्वालियर के सिंधिया 

  2. इनडोर के होल्कर 

  3. नागपुर के भोंसले

  4. गुजरात के गायकवाड़

  5. पूना में पेशवा 

इन सभी को मिलाकर एक मराठा परिसंघ का निर्माण हुआ प्रमुख पूना के पेशवा थे । मराठों की महत्वाकाक्षा एवं उत्तर अभियान के कारण इनका अहमदशाह अब्दाली के साथ संघर्ष हो गया । दिल्ली की सत्ता को लेकर अहमद शाह अब्दाली एवं मराठो के मध्य ”पानीपथ का तीसरा युद्ध ” 1761 में हुआ । इस युद्ध में मराठो का नेतृत्व पेशवा के भतीजे स्पाशिवराव आउ कर रहे थे । इस युद्ध में मराठों की बुरी तरह से हार हो गई । 

हजारों मराठा सेनापति एवं लाखो सैनिक इस युद्ध में हताहत हुए । इस प्रकार पानीपत का युद्ध भारत का सबसे निर्णायक युद्ध साबित हुआ जिसने यह सिद्ध क्र दिया की अब मराठे भारत में शासन नहीं करेंगे । इस युद्ध की खबर सुनकर पेशवा की हिरदयाघात के कारण मृत्यु हो गई ।

असफलता के कारण :

  1. अपनी युद्ध शैली के विपरीत युद्ध मराठों द्वारा लड़ा गया ।
  2. इनकी लूटपाट के कारण सभी अन्य राज्य मराठों के विरुद्ध हो गए ।
  3. खाद्य सामग्री की कमी पड़ी । इन्होने आसपास के खेत भी नष्ट क्र दिए ।
  4. अहमद शाह अब्दाली की टोपसेना की अत्यदिक शक्ति 

राजपूत :

औरंगजेब के शासनकाल के दौरान मारवाड़ में आवश्यक हस्तक्षेप के कारण — के नेतृत्व में राजपूतो ने विद्रोह क्र दिया । इनके साथ फिर मेवाड़ भी शामिल हो गए। इस प्रकार मुग़ल सत्ता के पतन के बाद राजपुताना के सबसे प्रमुख शासक आमेर के राजा जयसिंह-2 थे । जो एक बहुयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे । अकबर के समय से ही मुगलो की अधीनता स्वीकार करते थे । मुग़ल सम्राज्य के पतन के बाद सभी रियासते हो गई । इन रियासतों में अजमेर के जय सिंह 2, 18वीं  शताब्दी के राजपुताना के शासकों में सबसे  प्रमुख व्यक्ति थे । वह एक बेहतरीन खगोल शास्त्री , गणितज्ञ , विज्ञानं प्रेमी , वास्तुकार एवं महामसमाज सुधारक थे । 

इन्होने रेखागणित और नेयोयर के त्रिकोण मैत्री के अवधानों को संस्कृत भाषा में अनुवाद करवाया । समय की सही – सही मैं गणना के लिए भारत में 5 जगहों पर क्रमशः 

जयपुर , दिल्ली , मथुरा , उज्जैन एवं बनारसी में 5 वेद शालाओं का निर्माण करवाया । समय की सही गणना के लिए उन्होंने जिज मोहमद शाही नामक टेबल का भी आविष्कार किया । 

वह बेहतरीन वास्तुकार थे जो की जय

पुर  की स्थापना कहलाता  हैं । यह एक महान समाज सुधारक भी थे । इन्होने अपने राज्य में बाल  विवाह , देहज प्रथा , स्ति प्रथा जैसे पर प्रतिबंध लगा दिया था । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *