सिंधु भाषा में मोहनजोदड़ो का अर्थ प्रेतों का टीला हैं । यह आधुनिक पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में सिंध नदी के दाहिने किनारे पर स्थित हे । मोहनजोदड़ो सिंधु घाटी सभ्यता में सबसे बड़ा स्थल हे इसकी खोज रखलदास बनर्जी ने 1922 में की हैं । यह 2 भागो में बंटा हुआ था दुर्ग क्षेत्र और नगर क्षेत्र में ।
हड़प्पा
दुर्ग क्षेत्र
- विशाल स्नानागर
- विशाल स्नानघाट
- पुरोहित आवास
- सभा भवन
स्नानघाट सिंधु घाटी सभ्यता में सबसे बड़ा स्थल हैं ।
नगर क्षेत्र
- नाचती हुई लड़की की प्रतिमा (कांसे)
- योगी की प्रतिमा
नगर क्षेत्र में नाचती हुई लड़की की प्रतिमा प्राप्त हुई हैं । और योगी की प्रतिमा भी प्राप्त हुई हैं ।
आगे पढ़े : चन्हूदड़ो ( पाकिस्तान ) (part-3)