हड़प्पा सभ्यता

हड़प्पा सभ्यता सिंधु घाटी का मह्त्वपूर्ण नगर हैं । हड़प्पा : शहर आधुनिक पाकिस्तान के शहीबाल जिले में रवि नदी के बाएं तट पर स्थित है। इसके बारे में सबसे पहले 1826 में चर्ल्स मेंसन ने पता लगाया था । परन्तु यहाँ पर व्यापक उत्खनन का कार्य 1921 में दयाराम साहनी के नतृत्व में किया गया । यह नगर भी अन्य नगरों की तरह दुर्ग क्षेत्र और नगर क्षेत्रो में बनता हैं । परन्तु इसका दुर्ग क्षेत्र ध्वस्त अवस्था में प्राप्त हुआ ।

हड़प्पा : 

  • दुर्ग 
  • नगर – अनागार , श्रमिक आवास 

हड़प्पा का अनगार 12 भागो में बनता हुआ हैं । और श्रमिक आवास (labour house ) में 15 मकानों के सेट में मिला । यह सभी मकान एक – एक कमरों के मिले और इसमें कमरे के साथ बालकोनी भी होती थी । इन मकानों में  काफी ज्यादा ताम्बा मिला हैं । कुछ लोग इसे तबरतारो की बस्ती भी कहते थे । 

हड़प्पा सभ्य्ता 

  • क्षेत्रफल : 13 लाख वर्ग K/M
  • शतरंज का खेल 
  • कांस्य युग 
  • शहरी लोग 

आगे पढ़े :- मोहनजोदड़ो  (Part-2)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *